![]() |
टाटा मोटर्स की नेक्सन का इलेक्ट्रॉनिक मॉडल लॉन्च :-
दिक्कत घरेलू वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी नेक्शन का इलेक्टिक संस्करण मंगलवार को बाजार में पेश किया। देशभर के शोरूम में नेक्सन की कीमत 3.99 लाख रुपए से शुरू होगी। कंपनी ने पिछले साल दिसम्बर में नेक्सन के ई-संस्करण का अनावरण किया था।टाटा संस समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने इस अवसर पर कहा कि टाटा मोटर्स कि अगले 2 सालों में चार और इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करने की योजना है इसमें दो एसयूवी एक हैचबैक और एक सेडान कार शामिल है इस कार्यक्रम में टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा भी उपस्थित रहे ।
कंपनी ने कहा कि नेक्सन एक बार चार्ज होने पर 312 किलोमीटर चलेगी। यह तेज चार्जिंग की सुविधा अधिक बैटरी लाइफ और आधुनिक सुरक्षा फीचर से लैस है। एक्शन की इलेक्ट्रॉनिक संस्करण तीन संस्करणों में उपलब्ध होगी और यह सभी 60अधिकृत डीलरों के पास मिलेगी।
• कुल 13.99 लाख रुपए रखी गई है इस वाहन की कीमत ।
• एक बार चार्ज होने पर 312 किलोमीटर चलेगी यह कार।
• लॉन्चिंग के मौके पर मौजूद थे रतन टाटा और चंद्रशेखरन।
For more info visit officle site
--------------------------------------------------------
🙏🙏 Thank You 🙏🙏
--------------------------------------------------------
0 Comments
Plz.
Do Not Spam In Comment Section. If you want any Backlink so Plx Contact Us