Header Ads Widget

Kya corona virus se ladne ke liye tayar hai bharat | corona virus in indi, Uttarakhand |कोरोना वायरस सीमावर्ती क्षेत्रों में मेडिकल टीमें तैनात

कोरोना वायरस सीमावर्ती क्षेत्रों में मेडिकल टीमें तैनात :-
कोरोना वायरस

 कोरोना वायरस के बारे में संपूर्ण जानकारी के                          लिए क्लिक करें

कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश की नेपाल सीमा से लगे जनपद चंपावत पिथौरागढ़ एवं उधम सिंह नगर में प्रभावित देशों से आने वाले पर्यटकों पर निगरानी के लिए सीमा क्षेत्र में मेडिकल की में लगाई गई है। तथा संभावित मरीज के सघन स्क्रीनिंग की जा रही है।
                                   सोमवार को कोरोना वायरस से आवश्यक सतर्कता बरसने की लिए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन के साथ मुख्य सचिव उत्पल  कुमार सिंह की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की माध्यम से बैठक हुई। मुख्य सचिव ने बताया कि संभावित मरीज की सघन स्क्रीनिंग की जा रही है।
                 
                              चंपावत में बनबा टनकपुर विठोड़ा करके धारचूला बलवा कूट जैन जी बी झूला घाट नैनी सैनी एयरपोर्ट उधम सिंह नगर में खटीमा पंतनगर एयरपोर्ट देहरादून एयरपोर्ट एंबुलेंस की साथ मेडिकल टीमें तैनात की गए हैं तथा ऑईसोलेशन बेड्स बढ़ाने के निर्देश दिये।

                     वर्तमान में एच1 एन1 इन्पलएंजा, कोरोना, वायरस रोगियों के उपचार हेतु अल्मोड़ा में 4, चमोली में 8, चम्पावत में 6, देहरादून में 25, नैनीताल में 32, पोड़ी में 24, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी में 4, हरिद्वार में 2, पिथोरागढ़ में 4, आइसोलेशन बेड्स की व्यवस्था उपलब्ध है। चर्चा में बताया गया कि प्रदेश में अभी तक कोई कोरोना वायरस मरीज की पृष्टि नहीं हुई है।

मुख्य सचिव ने ग्राम स्तर पर वृहद प्रचार-प्रसार हेतु सचिव पंचायत को निर्देश दिए मुख्य सचिव ने सीमावर्ती निकटस्थ स्वास्थ्य केद्रों पर आइसोलेशन सुविधा विस्तार के निर्देश दिए। पुलिस महानिदेशक अनिल रातूड़ी द्वारा विभिन् स्थानों में तैनात मेडिकल टीम के साथ समन्वय हेतु पर्याप्त पुलिसकर्मी तैनाती की जानकारी दी गई।
                   वीडियो कॉफ्रेंसिंग में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निवेश झा, प्रभारी सचिव स्वास्थ्य पंकज पांडे, मिशन निदेशक स्वास्थ्य एवं अपर संचिबं युगल किशोर पंत, महानिदेशक स्वास्थ्य श्रीमती अमिता उप्रेती, राज्य कार्यक्रम अधिकारी उत्तराखंड डॉक्टर पंकज सिंह ने प्रतिभाग किया ।

कोरोना वायरस

नेपाल व चीन सीमा पर खास निगरानी :- 

कोरोना वायरस को लेकर सोमवार को स्वास्थ्य महानिदेशालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ अमिता उप्रेती ने कहा कि एहतियात के तौर पर वायरस के संक्रमण से निपटने की तैयारी की जा रही है। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से भी इस बाबत आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं। सभी जिलों के सीएमओ को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी असामान्य स्थिति पर निगरानी रखी जाए राज्य स्तर पर दैनिक रिपोर्ट भेजी जाए।

एसएसबी व आईटीबीपी से बनाया जाए समन्वय :- 

 कोरोना वायरस से निपटने के लिए नेपाल व चीन सीमा पर अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश डीजी हेल्थ ने दिए हैं।  सीमा क्षेत्रों में तैनात सीमा सुरक्षा बल आईटीबीपी व अन्य सुरक्षा बलों के साथ समन्वय बनाने को भी कहा गया है। साथ ही जौलीग्रांट व पंतनगर एयरपोर्ट प्रबंधन भी सहयोग की अपेक्षा की गई है। ताकि प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों को निर्धारित चेकिंग व्यवस्था से गुजारते हुए संदिग्ध परिस्थिति पर नजर रखी जा सके ।
कोरोना वायरस

नेपाल में वायरस की दस्तक से उत्तराखंड में दहशत :- 

चीन में कहर बरपा रही जानलेवा कोरोना वायरस ने नेपाल में भी दस्तक दे दी है। बताया जा रहा है, कि चीन में पढ़ रहे एक नेपाली छात्र को वायरस से संक्रमित पाया गया है। नेपाल का बड़ा हिस्सा उत्तराखंड से सटा हुआ है।
         लिहाजा सूबे की सरकार भी कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट मोड़ पर आ गई है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ अमिता  उप्रेती ने बताया कि चीन में पढ़ने वाली नेपाल निवासी एक छात्र की इस वायरस की चपेट में आने की सूचना मिली है। लिहाजा नेपाल व चीन की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अधिक सतर्कता बरती जा रही है।

भयभीत ना हो सावधानी बरतें :- 

डीजी हेल्थ ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर भयभीत न हों, बल्कि सावधानी बरतें :-

• किसी भी प्रकार के संक्रमण की स्थिति में व्यक्ति को खांसते अथवा छींकते समय अपने मुंह  को रूमाल से ढकना चाहिए।

• तथा नाक कान अथवा मुंह को छूने से पहले और बाद में अपने हाथों को साबुन व पानी से अच्छी तरह धोएं।

• खाना खाने से पहले वह बाहर से आने पर हाथ साबुन से अवश्य धोए।
--------------------------------------------------------
               🙏🙏 Thank you 🙏🙏   
-------------------------------------------------------


Post a Comment

0 Comments