• क्या है कोरोना वायरस। इससे कैसे बचें इससे , क्या संभव है इस वायरस का इलाज, कैसे फैल रहा है यह वायरस जानिए, संपूर्ण जानकारी इस वायरस के बारे में । जानने के लिए बने रहीए 🙏
![]() |
Corona-virus-in-hindi |
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत समेत संपूर्ण विश्व में एक अलर्ट जारी किया है। जिसके अंतर्गत कहा गया है, कि संपूर्ण विश्व पर अब मंडरा रहा है एक वायरस का खतरा, जिससे कि लोगों की मौत तक हो सकती है।
इस वायरस की शुरुआत चीन से हुई है। तथा यह वायरस लगातार संपूर्ण विश्व में फैलता जा रहा है। इसी के कारण भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा चीन से आने वाले प्रत्येक यात्री का पूर्णत: शारीरिक परीक्षण किया जा रहा है। ताकि यह वायरस इतनी तेजी से भारत में न फैल सके।
![]() |
Corona-virus-in-hindi |
• गले में दर्द ।
• जुकाम–खांसी ।
• बुखार आना ।
• सांस संबंधी अन्य समस्याएं ।
![]() |
Corona-virus-in-medicine |
कोरोना वायरस का इलाज :-
इस वायरस से बचने के लिए अभी तक किसी भी प्रकार की दवाई का निर्माण नहीं हुआ है। लेकिन उनके लक्षणों के आधार पर अन्य दवाइयां दी जा रही है। तथा वैज्ञानिकों की एक संपूर्ण टीम इस वायरस की दवाई को बनाने में एकजुट हो गई है।• यह वायरस मनुष्य के साथ साथ पशुओं में भी तेजी से फैल रहा है।
![]() |
Corona-virus-in-hindi |
कैसे बचें कोरोना वायरस :-
इस वायरस की कोई भी दवाई अभी तक बाजार में उपलब्ध नहीं है। इसीलिए उससे बचने के लिए हमें निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए:-• सी फूड का सेवन ना करें।
• अपने आस-पास सफाई रखें ।
• खाने से पूर्व अपने हाथों को साफ अवश्य करें।
• हैंड सैनिटाइजर सदैव अपने पास रखें ।
कोरोना वायरस भारत में :-
राष्ट्रीय राजधानी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने नए कोरोना वायरस से संक्रमित होने की किसी भी, संदिग्ध मामले के सामने आने पर इलाज मुहैया कराने के लिए एक अलग वार्ड बनाया है। वहाँ बिस्तरे तैयार रखे गए हैं।नया कोरोना वायरस विषाणुओ की ऐसी प्रजाति से आता है। जिसके कारण सामान्य सर्दी-जुकाम से लेकर सांस संबंधी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। खास बात यह है कि चीन में अब तक 25 लोगों की जान ले चुका यह विषाणु नया है।
इसे पहले नहीं देखा गया चीन में इस से अब तक 830 लोगों प्रभावित हो चुके हैं । यह चीन के वुहान शहर के सीफूड एवं पशु बाजार से फैला और संदेह है। कि इसका प्रसाद अमेरिका तक हो चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक नए कोरोना वायरस के लक्षणों में बुखार कफ एंव सांस संबंधी समस्याएं शामिल है।
![]() |
Corona-virus |
वायरस का प्रसार रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए गए:-
रणदीप गुलेरिया इनकी निदेशक(रणदीप गुलेरिया) ने कहा कोरोणा वायरस से ग्रस्त लोगों के लिए एक अलग वार्ड का निर्माण किया गया है। इसमें कि भारत तथा दिल्ली के एवं कहीं से भी आने वाली मरीजों का इलाज किया जा सकता है। उन्होंने कहा संक्रमित मरीजों के इलाज के दौरान बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए उपकरणों समेत सभी एहतियाती उपाय किए गए हैं।गुलेरिया ने कहा कि प्रबंध और संक्रमण नियंत्रण सुविधा के लिए अस्पताल की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। उन्होंने कहा अगर जरूरत पड़ी तो हमारे पास अलग वार्ड को बढ़ाने और ऐसे मरीजों के इलाज की सुविधा है ।
एहतियाती उपाय:-
उन्होंने कहा कि एहतियाती उपाय के तहत लोगों को हाथ की सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सफर करने पर मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बुखार कफ और कमजोरी से ग्रस्त किसी भी व्यक्ति को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करना चाहिए।एमसी निदेशक के मुताबिक इस खतरनाक वायरस से निपटने के लिए फिलहाल कोई इलाज एंटीबायोटिक दवा उपलब्ध नहीं है। और सिर्फ निमोनिया का सहायक इलाज किया जाता है ।
--------------------------------------------------------
🙏 Thank you🙏
--------------------------------------------------------
5 Comments
Shukriya post ko Hindi me diya. Thank you so much. Coronavirus bahut hi dangerous virus hai jo teezi se India me bhi fail raha hai. Par agar hum kuch savdhani barte to hum sab bach sakte hai. Mai dekh rahi thi ki isse kaise apne aap ko bachaya jaye. To mujhe ye ek video mila jo ki hame is virus se bachane me madatgar sabit ho sakta hai. https://youtu.be/O8GtGHy4GpI
ReplyDeleteThanks for sharing this video.. Or hamere sath bane rahye 💖💖
Deletenice info can we talk brother regarding blog https://www.divineinfo.online/2020/03/coronavirus-Do-you-have-symptoms-of-coronavirus-or-not.html
ReplyDeletepardeepkumar5363@gmail.com mail me if u interested to talk regarding blogging m also a blogger my website www.divineinfo.onlne
DeleteYes, brother what's your problem. Plz tell me. 💜🔥
ReplyDeletePlz.
Do Not Spam In Comment Section. If you want any Backlink so Plx Contact Us