Header Ads Widget

हो ची मिन्ह भूलभुलैया मार्ग || ho chee minh bhoolabhulaiya maarg Hindi Mai || Festive world

हो ची मिन्ह भूलभुलैया मार्ग
हो_ची_मिन्ह_भूलभुलैया_मार्ग


हो ची मिन्ह मार्ग को देखने पर इस बात को अच्छी तरह से समझा जा सकता है, कि वियतनामियो ने अमेरिका के विरुद्ध किस तरह लोहा लिया । इससे यह भी पता चलता है कि वियतनाम के लोग अपने सीमित संसाधनों का भी कितनी सूझ-बूझ से इस्तेमाल करना जानते हैं। 

फुटपाथ और सड़कों की इस विशाल नेटवर्क के जरिए देश की उत्तर से दक्षिण की ओर सेना व रसद भेजी जाती थी। 50 के दशक के आखिरी में इस मार्ग को काफी बेहतर बना दिया गया था। और 1967 ईस्वी के बाद हर महीने लगभग 20,000 उतरी वियतनामी सैनिक इस रास्ते से होते हुए दक्षिणी वियतनाम  पहुंचने लगे थे। 

ho-chee-minh-bhoolabhulaiya-maarg
ho-chee-minh-bhoolabhulaiya-maarg

इस मार्ग पर जगह-जगह छोटे-छोटे सैनी अड्डे और अस्पताल बनाए हुए थे। कुछ इलाकों में माल ढुलाई के लिए ट्रकों का इस्तेमाल भी किया जाता था। लेकिन ज्यादातर यह काम कुली करते थे जिनमें ज्यादातर औरतें होती थी इस तरह की कुली औरत मर्द लगभग 25 किलो सामान पीठ पर यह लगभग 70 किलो सामान साइकिल पर लेकर निकल जाते थे। 

इस मार्ग का ज्यादातर हिस्सा वियतनाम के बाहर लाओस और कंबोडिया में पढ़ता था। और उसके कई श्री दक्षिणी वियतनाम में पहुंच जाते थे अमेरिकी टुकड़ियों ने वियतनाम में सैनिकों के लिए रसद की आपूर्ति को बंद कराने के लिए इस मार्ग पर कई बार बम बरसाए पर बेहिसाब बमबारी के बावजूद वे सप्लाई लाइन को ध्वस्त नहीं कर पाए अमेरिकी इस मार्ग को इसलिए नहीं तोड़ पाए क्योंकि वहां के लोग हर हमले के बाद उसकी फॉरेन मत कर लेते थे। 

ho-chee-minh-bhoolabhulaiya-maarg-class-10
ho-chee-minh-bhoolabhulaiya-maarg-class-10


Post a Comment

0 Comments