अमेरिका के संबंध में रोचक तथ्य ( culture and facts of america in hindi ):
हेलो दोस्तों स्वागत है!! आपका मेरे ब्लॉग ( festive world ) इस पोस्ट में मैं आपको अमेरिका के संबंध में कुछ रोचक तथ्य बताऊंगा जो कि आपने पहले नहीं सुने होंगे ।।।
![]() |
अमेरिका के संबंध में रोचक तथ्य |
• यहां की आबादी 32.72 करोड़ है।
• यहां की राजधानी वाशिंगटन और सबसे बड़ा शहर न्यूयॉर्क है।
• यहां की आधिकारिक भाषा अंग्रेजी है परंतु यहां पर चीनी स्पेनिश आदि भाषाएं बोली जाती हैं।
• अमेरिका की करेंसी यूएस डॉलर है जो कि एक बहुत प्रचलित करेंसी है।
• अमेरिका की रहने वाली 8 लोगों में से 1 लोग कैलिफोर्निया में रहता है
• अमेरिका में रहने वाले हर 4 लोगों में से एक व्यक्ति टीवी पर जरूर आया है।
• स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी को फ्रांस ने अमेरिका को उपहार स्वरूप दिया था।
• आज के दिन बहुत सारे भायतीय लोग अमेरिका में रहते हैं परंतु आप नहीं जानते होंगे कि 1924 से पहले किसी भी भारतीय को अमेरिका में रहने का अधिकार नहीं था।
• यहां के लोग हर दिन बहुत सारा पैसा कमाते हैं परंतु अपनी आमदनी का 1% हिस्सा ही बचा पाते हैं।
• हर वर्ष अमेरिका के लोग 30 हजार करोड़ का जुआ की भी खेलते हैं।
• अमेरिका संपूर्ण विश्व की दूसरी सबसे बड़ी परमाणु शक्ति वाला राष्ट्र है
• अमेरिका के लोग प्रौद्योगिकी में आगे होने के कारण 90% समय अपना घर पर ही व्यतीत करते हैं।
• पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा आइसक्रीम अमेरिका द्वारा ही खाई जाती है।
• अमेरिका के माॅनटाना शहर में मनुष्यों से ज्यादा पशु रहते हैं।
• अमेरिका के 12% लोग ही अपनी जिंदगी से खुश हैं और 88% लोग अपनी जिंदगी से खुश नहीं है।
• यहां की आबादी के कि 30% लोग काफी मोटे हैं इसलिए इसे मोटापे का शहर भी कहा जाता है।
• यहां की महिलाओं का औसत वजन 58 किलो होता है।
• यहां के लोग बर्गर पिज़्ज़ा खाना अधिक पसंद करते हैं।
• अमेरिका में 4 करोड़ से भी ज्यादा पॉर्न वेबसाइट है जिनका प्रयोग फेसबुक गूगल से भी ज्यादा होता है।
• अमेरिका के अधिकतर लोग यह दावा करते हैं कि वह अपनी जिंदगी से आज तक कभी नहाए ही नही ।
• अमेरिका की नागरिकता पाने के लिए एक सामान्य व्यक्ति को 5 वर्ष लग जाते हैं।
---------------------------------------------------- 🙏🙏 Thank You 🙏🙏
----------------------------------------------------
0 Comments
Plz.
Do Not Spam In Comment Section. If you want any Backlink so Plx Contact Us